सनातनी संस्था विश्व हिंदू परिषद अपने कार्यकर्ताओं के बल पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने में जुट गई है.
जमशेदपुर: पीएम मोदी के अयोध्या में श्री राम मंदिर जीर्णोद्धार के लिए आधारशिला रखने के बाद देश भर के सनातन धर्म पर आस्था रखने संगठन और संस्थाएं भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने में जुट गए हैं. ऐसी ही सनातनी संस्था विश्व हिंदू परिषद भी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और लेह से लेकर लद्दाख तक अपने कार्यकर्ताओं के बल पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने में जुट गई है. गुरुवार को जमशेदपुर में विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर राम मंदिर के नाम पर चंदा जुटाने का लक्ष्य दिया गया.

इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष अवतार सिंह गांधी ने बताया, कि जमशेदपुर से पांच करोड़ रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए किसी पर कोई दबाव या बाध्यता नहीं होगी. दान स्वरूप जो भी श्रद्धालु जो रकम देना चाहेंगे हमें स्वीकार्य होगा. वहीं विहिप के प्रचारक ने सनातन धर्मावलंबियों से इस महा दान में शामिल होने की अपील की. उन्होंने बताया, कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में विश्व की ऐतिहासिक धरोहर बनने जा रही है, जिसके निर्माण कार्य में सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी जिले में कार्यालय खोले गए हैं. जहां लोग स्वैच्छिक दान कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी दायित्व निर्वहन करने के लिए कुछ सदस्यों की एक टीम भी बनाई गई है.