जमशेदपुर में कोरोना वैक्सीन को लेकर हुआ ड्राई रन,
शहर में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर हुआ ड्राई रन, जहां 9 ब्लॉक के 9 सीएससी टाटा मेन अस्पताल और एमजीएम अस्पताल को केंद्र बनाया गया, बताते चलें विगत 2 जनवरी को पूर्वी सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल और घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन किया गया था, अब इसे दोबारा सारे सीएससी, टाटा मेन अस्पताल और एमजीएम अस्पताल में किया गया.

इस दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या कुछ तैयारी स्वास्थ्य विभाग की है इसे सुनिश्चित की गई, वही जुगसलाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राई रन को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी काफी उत्साहित दिखे जहां कोरोना वैक्सीन को लेकर सतर्कता बरतते हुए कैसे अपने टीकाकरण के कार्य को पूरा करना हर बिंदुओं पर सभी ने रिहर्सल किया.

