जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा बीएलओ की हुई बैठक,
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पूर्ण निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों को दुरुस्त करने को लेकर अधिकारियों ने बीएलओ की बैठक बुलाई । इस बैठक में बीएलओ से उन क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली गई जहां पर मतदाता पुनरीक्षण के दौरान परेशानियां हुई थी ।वही वैसे जगहों को चिन्हित किया गया है जिस जगह पर कार्य पूरा नहीं हुआ है । फूटे हुए क्षेत्रों में कैसे कार्य पूरा किया जाए और कर्मचारियों की संख्या कैसे बढ़ाई जाए इन सब मुद्दों पर चर्चा किया गया । वैसे चुनाव आयोग के आदेशानुसार पूरे जिले में मतदाता सूची शुद्धिकरण और पूर्ण निरीक्षण का काम चल रहा है। जिनका उम्र 18 वर्ष हो गया है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है।

