खबर का हुआ असर,छोटो गोप रांची रिनपास में स्वास्थ विभाग द्वारा भर्ती करा दिया गया.
ग्लोब टीवी झारखंड की खबर का असर हुआ छोटो गोप रांची रिनपास में स्वास्थ विभाग द्वारा भर्ती करा दिया गया. परिवार के बीच उम्मीद की किरण जगी ग्लोब टीवी झारखंड की वजह से परिवार के चेहरों पर खुशी झलक रही है. यही ग्लोब टीवी झारखंड की असली जीत है. परिवार वालों की आंखों में खुशी की झलक साफ दिखाई दे पर दे रही है.

मामला के संबंध में बता दें कि पिछले दिनों छोटो गोप की खबर को ग्लोब टीवी झारखंड द्वारा प्रमुखता के साथ दिखाया गया था खबर दिखाए जाने के बाद खबर का असर हुआ झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन द्वारा जमशेदपुर उपायुक्त को मामले पर अभिलंब कार्रवाई का निर्देश दिए इसके बाद उपायुक्त द्वारा तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए छोटो गोप को एम्बुलेंस के सहारे रांची रिनपास में भर्ती कराया गया. कई वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त होकर इधर-उधर भटक रहे थे परिवार पूरी तरह टूट चुका था आज एक उम्मीद की किरण जगी है कि रांची रिनपास से स्वस्थ होकर लौटेंगे और अपने परिवार की गाड़ी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर अच्छा कार्य करने का काम करेंगे ग्लोब टीवी झारखंड द्वारा इनकी परिवार के दुख दर्द को प्रमुखता के साथ बाहर लाने का काम किए इसके बाद आज उनके परिवार के सदस्यों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है एक उम्मीद की किरण जगी है कि जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लौट आएगी.