जमशेदपुर उपायुक्त ने जिले के सभी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ की अहम बैठक
जमशेदपुर उपायुक्त ने जिले के सभी बैंक के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक करते हुए बैंकों के कार्यों की समीक्षा की. इसके माध्यम से जिले के उपायुक्त ने सभी बैंकों को केसीसी के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया, कि केसीसी के माध्यम से केवल किसानों को ही नहीं, बल्कि डेयरी और कृषि के अन्य कार्यों में जुड़े किसानों को भी मदद पहुंचाना है. इसके अलावा सखी मंडल की दीदियों को भी केसीसी के माध्यम से जोड़ना है. इसके लिए बैंकों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा बैंक के पीए रेश्यो के साथ उनके क्रेडिट एक्टिविटी की भी समीक्षा की गई.
