नेशनल यूनिटी डे के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई
नेशनल यूनिटी डे के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जमशेदपुर उपायुक्त ने शुक्रवार को इसके चयनित प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ईनाम जीतनेवाली तीसरी कक्षा के छात्रा की विशेष सराहना की एवं उसके उज्जयल भविष्य की कामना की. वहीं बीते चार महीने के दौरान काम के दबाव के बीच ट्विटर पर मिले गंभीर शिकायतों का निपटारा करने वाले कर्मचारियों को भी जिले के उपायुक्त ने सम्मानित किया. उन्होंने इसके लिए सभी कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की.
