धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने किया एक विशेष बैठक
धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने परसुडीह मंडी में बाजार समिति प्रबंधन व व्यापारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन कर उत्पन्न समस्याओं को जाना, साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने बाजार समिति सचिव को दिया.

इस बैठक में विगत दिनों मंडी में हुए भीषण चोरी की घटना का मुद्दा छाया रहा, जहां बैठक के दौरान व्यापारियों ने मंडी में व्याप्त समस्याओं को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखा, जानकारी देते हुए धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाजार समिति की सुरक्षा है उन्होंने बताया सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही बाजार समिति के पीछे वाले गेट से बंद रखा गया था पर व्यापारियों के मांग पर कुछ निर्धारित समय के लिए गेट को खोलने पर सहमति बनी है, वहीं जिन व्यापारियों का किराया बकाया है उन्हें जल्द से जल्द किराये के भुगतान का निर्देश जारी किया गया है, उन्होंने बताया बैठक का निष्कर्ष सकारात्मक निकला है, जो भी समस्याएं उनके संज्ञान में आई है जल्द से जल्द से दूर करने का प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा.
