बहरागोड़ा प्रखण्ड के वन विश्रामगार में शुक्रवार शाम विधायक समीर महंती ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की

बहरागोड़ा प्रखण्ड के वन विश्रामगार में शुक्रवार शाम विधायक समीर महंती ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बिजली से संबंधित समीक्षा बैठक की गई । जिसमें लोड सीडिंग से संबंधित समस्या से जनता को कैसे निजात दिलाया जा सके, जले हुए ट्रांसफर्मा को अविलंब बदलने एक तय कम समय सीमा के दौरान लगाया जाए, कृषि संबंधित संयोजन एवं ट्रांसफर्मा को लेकर चर्चा , इस दौरान कई तरह की एजेंसि के कार्य मे गड़बड़ी की जनता द्वारा सिकायत की गई थी।
उक्त सभी काम मे सुधार लाने कहा एवं जनता का छोटा – बड़ा हर काम पर सटीक जवाब जनता को दें एवं उनके कार्य को ईमांदारी से करें , इस तरह कई मुद्दों पर एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रॉनिक जमशेदपुर गौरव कुमार , प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव महेश्वर कुमार, विभिन्न प्रोजेक्ट के पदाधिकारी के साथ मौके पर आदित्य प्रधान, असित मिश्रा, ललित मांडी, गुरूचरण मांडी,गौरी माहतो, अरुण बारिक, रासबिहारी साव, राजीव गिरी, विशाल बारिक, पिंटू दास आदि उपस्थित थे!