भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह, विधायक सरयू राय पर विकास कार्यों के अनदेखी का लगाया आरोप।

जमशेदपुर ब्यूरो : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा पिछले दिनों किये गए प्रेस-वार्ता पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को भाजपा के जिला महामंत्री राकेश सिंह ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्वी के विधायक के रूप में सरयू राय की उपलब्धि नगण्य रही है। बड़े वादे एवं जनता को दिग्भ्रमित कर चुनाव जीतने के पश्चात पूर्वी विधानसभा अंतर्गत सभी क्षेत्रों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है। नए कार्य प्रारंभ ना हो पाना और पुराने कार्यों के रखरखाव एवं मरम्मति कार्यो पर विधायक सरयू राय ने कोई सार्थक प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि विधायक सरयू राय के कथन “भविष्य में हार की चिंता नहीं है” इस बात को इंगित करता है कि विधायक जी को उनके कर्मों का फल अभी से महसूस होने लगा है। उन्होंने कहा कि सरयू राय ने चुनाव के दौरान झामुमो का प्रचार किया उनसे समर्थन लिया, परंतु स्वघोषित ईमानदार और सुचिता के प्रतीक विधायक जी ने पिछले एक वर्षों में जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, स्वास्थ्य समस्या एवं दुष्कर्म जैसे मामलों पर चुप्पी साधकर जनता को धोखा देने का काम किया है। आगे कहा कि चुनाव से पूर्व एमजीएम अस्पताल को लेकर बड़ी बातें करने वाले विधायक सरयू राय अस्पताल की बदहाली पर एक बयान तक नहीं दे पाए, बयान देना तो दूर की बात कभी दौरा करना मुनासिब नहीं समझें।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक निधि के बचे लाखों रुपयों को भी विकास योजनाओं के तहत अब तक खर्च नहीं किया गया है। वहीं, शिलान्यास हुए दर्जनों विकास योजनाओं को दुर्भावना से ग्रषित होकर रद्द कर दिया गया।