14 से हारुडीह में दो दिवसीय सांस्कृतिक टुसु मेला

चांडिल : चांडिल प्रखंड के हारुडीह में 14 व 15 जनवरी को दो दिवसीय टुसु मेला का आयोजन सार्वजनिक शिव पूजा कमिटी हारुडीह-भादुडीह द्वारा किया जायेगा। मेला कमिटी द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि टुसु में 7 हजार रुपये प्रथम, 5 हजार रुपये द्वितीय, 3 हजार रुपये तृतीय तथा सभी टुसु व चौड़ल को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में जनसेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसु के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित होंगे। मेला में प्रथम दिन झाड़ग्राम के अश्विनी महतो के झुमुर दल द्वारा झुमुर नृत्य व द्वितीय दिन मानभूम शैली छऊ नृत्य का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जनसेवा ही लक्ष्य के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि टुसु झारखंड प्रदेश का प्राचीन लोक आस्था का सांस्कृतिक पर्व है। हमारे पूर्वजों द्वारा हजारों साल पहले से टुसु देवी की पूजा अर्चना करते हैं। इस अवसर पर लक्ष्मीकांत महतो, रुद्रप्रताप महतो, सुभाष चंद्र महतो, मनोज मंडल, सुमित महतो आदि उपस्थित थे।