जमशेदपुर में आई कैंप का किया गया आयोजन,गरीबों के आंख का किया जाएगा ऑपरेशन
शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में आई कैंप का आयोजन किया गया । पुर्णिमा नेत्रालय और सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में शिविर लगाई गई ।इस शिविर में आए गरीबों के आंख का ऑपरेशन किया जाएगा। हालांकि जो लोग मोतियाबिंद से ग्रसित है उनके आंख का ऑपरेशन होगा। हालांकि पहले दिन जांच की गई और इसके बाद सभी लोगों को ऑपरेशन का ढेर दिया गया है ।

यह ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय अस्पताल में किया जाएगा। सामाजिक दायित्व के निर्वाह करते हुए पूर्णिमा नेत्रालय और सहर की समाजिक संस्था ने यह कदम उठाया है ।ताकि जो गरीब है और इलाज कराने में असमर्थ है उनके आंखों का इलाज हो सके। साथ ही चश्मा और दवा भी मुफ्त में दिया जाएगा।
