उत्पाद विभाग की टीम ने मारा छापा, शराब पीते तीन लोग पकड़ाए
जमशेदपुर– सुंदरनगर थाना अंतर्गत नांदुप के समीप एक घर मे उत्पाद विभाग के टीम ने मारा छापा अबैध देशी महुआ शराब पीते तीन लोग पकड़ाए। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग के टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नांदुप के समीप एक घर में अबैध देशी शराब बेचा जा रहा हैं, इसी के तहत यह करवाई किया गया जिसमें शराब पीते तीन लोगो को पकड़ कर अपने साथ ले गई ।

