धातकीडीह आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिवसीय अनुसूचित जाति महिला श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सरायकेला: सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरूम पंचायत के धातकीडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में दो दिवसीय अनुसूचित जाति महिला श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर राजकिशोर गोप ने कहा की जागरूकता के बिना श्रमिकों का सामाजिक, आर्थिक विकास संभव नहीं है जागरूकता के अभाव में लाभुक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। एक शिक्षित बेटी के बल पर शिक्षित परिवार समाज और राष्ट्र का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करने व सामाजिक दूरी बनाकर रखने की बात कही। कार्यक्रम में समन्यवक हेमसागर प्रधान ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, बचन योजना, आयुष्मान भारत योजना, लेबर कार्ड बनाने की प्रतिक्रिया, उज्जवला योजना की जानकारी दी। कार्यक्रम में 30 अजा महिला श्रमिकों ने भाग लिया। मौके पर देवाशीष ग्वाला, ममता देवी, रंजू मुखी, अंजू मुखी, कल्पना नायक, रक्षिता नायक, मीना मुखी के अलावे कई उपस्थित थे।
