सरायकेला सिविल कोर्ट परिसर में सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन जरूरी: राजेश शुल्क’


सरायकेला: जिला बार एसोसिएशन की ओर से जिला बार भवन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात कुमार की अध्यक्षता में स्टेट बार एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुल्क का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुल्क का अभिनंदन किया गया. पिछले दिनों पटना में अधिवक्ता रत्न से सम्मानित होने पर जिला बार संघ की तरफ से उन्हें बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि झारखंड में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना जरूरी है। वहीं दिल्ली और अन्य राज्य सरकार की तर्ज पर झारखंड में भी राज्य सरकार को अपने बजट में अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के लिए 100 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान बनाना चाहिए. मौके पर अधिवक्ताओं ने उन्हें साल और आकर और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.