भाजपा जिला कार्यालय में भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अभिषेक अचार्य की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक, कई विषय पर हुई चर्चा

सरायकेला: भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा सरायकेला खरसावां के नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य के अध्यकता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से आगामी 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करने को लेकर चर्चा कि गयी। वहीं श्री आचार्य ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने का उद्देश्य एक मात्र स्वामी जी के जीवन और विचारों को ज्यादा से ज्यादा युवाओं के बीच रखा जाए। ओर पार्टी के विचार धारा के साथ युवाओं को जोड़कर संगठन को ओर ज्यादा मजबूत बनाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से नवनियुक्त ज़िला प्रभारी मिलन सिन्हा जी ने भी सभी कार्यकर्तओं को संबोधित किया और युवा सम्मेलन की तैयारी में जुट जाने को कहाँ। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनय कृष्ण राजू , महामंत्री दीपक देव महतो, ज़िला मंत्री शैलेश शर्मा ,कृष्णा राणा, नगर अध्यक्ष राजा ज्योतिषी ,अविनाश खंडवाल ,कृष्णा दास के अलावे कई उपस्थित थे।
