देशभर के 51 हजार युवाओं को विभिन्न सेक्टरों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा है।

जमशेदपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देशभर के 51 हजार युवाओं को विभिन्न सेक्टरों के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा है. इसको लेकर देशभर के युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इधर जमशेदपुर में भी रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय जल शक्ति एवं जनजातीय कार्य राज्य मंत्री विशेश्वर टुडू, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, मुजफ्फरपुर प्रमंडल के डाक निदेशक बीबी शरण, डीडीसी जमशेदपुर मनीष कुमार सहित तमाम पदाधिकारी मौजद रहे. सभी 26 युवाओं को प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान युवाओं ने नियुक्ति पत्र के साथ प्रधानमंत्री के फोटो के साथ सेल्फी भी ली. नियुक्ति पत्र पाते ही युवाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. सभी ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया. वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने युवाओं से जो वादा किया था उसे हर साल पूरा कर रहे हैं. औसतन 75 हजार बेरोजगार युवाओं को हर साल नियुक्ति पत्र सौंप रहे हैं. वहीं सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में देश खुशहाली के पद पर अग्रसर है. जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिला है वे सभी देश के विभिन्न सेक्टरों में अपना योगदान देंगे. आने वाले समय में और भी बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के द्वारा खोलने की व्यवस्था की जा रही है.

जमशेदपुर में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर जहा एक तरफ मुस्लिम समाज के लोग तैयारी में जुटे हैं वही तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात लाखों लोगों के जुलूस में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के दोबारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जुलूस के संबंध में जानकारी दी गई जहां आयोजन समिति सदस्य मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने कहा कि मानगो के गांधी मैदान से 28 सितंबर की सुबह 8:30 बजे जुलूस की रवानगी होगी जिसका पहला पड़ाव साकची आम बागान मैदान होगा यहां से जुलूस धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगी जहा विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई उलेमा मौजूद रहेंगे वही हम जुलूस के माध्यम से अमन और शांति का संदेश देने का प्रयास करेंगे

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में सिंभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव ए जी एम के बाद शुरू हुआ, 11 पदाधिकारी और 20 कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव प्रारंभ हो चुका है

हर 2 वर्षों में सिंभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव किया जाता है, 2 वर्ष विजय आनंद मुनका का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पुनः 11 पदाधिकारी और 20 कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव शुरू हो गया है सुबह के वक्त एजीएम के बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई एक तरफ मुनका केडिया टीम तो दूसरी तरफ सुरेश सोंथालिया टीम मैदान में है, पिछले दो दिनों से ई वोटिंग जारी थी आज फिजिकली चुनाव चेंबर भवन में शुरू हो चुका है दोनों खेमे अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं दूसरे तरफ मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है

जमशेदपुर के सुंदर नगर पोडिहासा पंचायत भवन में संयुक्त विस्थापित एवं प्रभावित समिति द्वारा प्रेस वार्ता कर 28 सितंबर को तुरामडीह यूसीआईएल माइंस के गेट को जाम करने की चेतावनी दी गई

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा अधिग्रहित भूमि के एवज में प्रत्येक वर्ष रिक्तियां निकाली जाए और सत प्रतिशत विस्थापितों की बहाली की जाए, विस्थापित कर्मचारियों के सेवानिवृत व मृत्यु होने के उपरांत उनके आश्रितों को नौकरी देने, पीढ़ी दर पीढ़ी नौकरी देने, ठेकेदारी में विस्थापित और प्रभावित परिवार को नौकरी में प्राथमिकता देने समेत 6 सूत्री मांगों के आलोक में ग्रामीण संयुक्त विस्थापित एवं प्रभावित समिति के बैनर तले 28 सितंबर को कंपनी गेट को जाम करेंगे जानकारी देते हुए माझी बाबा और ग्रामीणों ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा

जमशेदपुर में मोहमदी जुलूस 28 को जिसकी तैयारी हुई पूरी आयोजक ने कहा सुबह 8 बजे गांधी मैदान से निकाल आम बगान मैदान में होगा खत्म जहा लोगो को अमन शांति का पैगाम दिया जायेगा।
जिसको लेकर जमशेदपुर पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है जिसको लेकर मौक ड्रिल कर रिहासल किया जहा टीयर गैस भी ट्रायल के रूप में छोड़ा गया । जहा एसएसपी ने कहा अमन शांति को देखते हुए मोहम्दी जुलूस और दुर्गा पूजा को देखते हुए यह रिहसल किया जा रहा है ।

जमशेदपुर में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर जहा एक तरफ मुस्लिम समाज के लोग तैयारी में जुटे हैं वही तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात लाखों लोगों के जुलूस में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के दोबारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जुलूस के संबंध में जानकारी दी। जहां आयोजन समिति सदस्य मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी ने कहा कि मानगो के गांधी मैदान से 28 सितंबर की सुबह 8:30 बजे जुलूस की रवानगी होगी जिसका पहला पड़ाव साकची आम बागान मैदान होगा यहां से जुलूस धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगी जहा विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई उलेमा मौजूद रहेंगे वही हम जुलूस के माध्यम से अमन और शांति का संदेश देने का प्रयास करेंगे। वही इस जुलूस और और दुर्गा पूजा को देखते हुए मौक ड्रिल किया गया है ताकि विषम परिस्थिति में पुलिस भिड़ कैसे कमांड करे साथ ही अगर कोई असामाजिक तत्व सौहाद को बिगड़ने का प्रयास करे किस तरह उसे अरेस्ट करे इसकी रिहसल की गई ।

जमशेदपुर मे आगामी 30 सितम्बर से सरना ट्रॉफी 2023 का आयोजन उलीडीह फुटबाल मैदान मे किया जा रहा है, दो दिवसीय इस टूर्नामेंट मे 16 टीमें शामिल हो रही है.

इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई, इसके प्रयोजक जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य संयोजक नीरज सिंह ने कहा की यह लगातार दूसरे वर्ष का आयोजन है, खेल कों बढ़ावा देने हेतु इसका आयोजन किया जाता है, झारखण्ड राज्य के अलावे दूसरे राज्यों से भी टीमें इसमें शामिल होंगे, खेल दो दिनों तक चलेगा, जहाँ विजेता टीम कों एक लाख रूपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी वहीँ दूसरे विजेता कों 70 हजार रूपए नगद इनाम साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ विजेता कों 40 हजार नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

जमशेदपुर

मेसर्स टाटा स्टील के संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट के कर्मचारियों को उचित फूल और फाइनल सेटलमेंट का भुगतान नही मिलने पर जिला उपयुक्त कार्यालय पर इंटक के मजदूर नेता राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में किया प्रदर्शन एंव मेसर्स अजय एसोसिएट को उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
मेसर्स टाटा स्टील के संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट द्वारा लगभग 25-30 कर्मचारियों को असैद्धानिक रूप से छटनी करने के पश्चात उन्हें ऊचीत फूल और फाइनल सेटलमेंट ( नोटिस पे, छटनी मुआवजा ) का भुगतान नही कर रही है। मेसर्स अजय एसोसिएट द्वारा मेसर्स टाटा स्टील के CLM पोर्टल द्वारा आधारित फूल और फाइनल सेटलमेंट में 8 हजार से 10 हजार रुपये कटौती किया है और नोटिस पेमेंट एवं छटनी मुआवजा और ग्रेच्युटी का भुगतान नही कर रही है। हमारे मांगे पूर्ण नहीं होती है तो बाध्य होकर हमें मेसर्स अजय एसोसिएट के विरुद्ध आंदोलन करना होगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट की होगी।

मजदूरों को उचित अंतिम फूल और फाइनल सेटलमेंट ( नोटिस पे, छटनी मुआवजा और ग्रेच्युटी ) का भुगतान कराने की भी कृपा करें । जिसके लिए हमारे सभी मजदूर साथीगण एंव हमारी मजदूर आपका सदैव आभारी रहेगी

( राजीव पाण्डेय )
महामंत्री जोहार झारखंड श्रमिक महासंघमेसर्स टाटा स्टील के संवेदक मेसर्स अजय एसोसिएट के कर्मचारियों को उचित फूल और फाइनल सेटलमेंट का भुगतान नही मिलने पर जिला उपयुक्त कार्यालय पर इंटक के मजदूर नेता राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में किया प्रदर्शन एंव मेसर्स अजय एसोसिएट को उग्र आंदोलन की दी चेतावनी : राजीव पाण्डेय

चांडिल

राशन डीलर के खिलाफ फूटा उपभोक्ताओं का आक्रोश

शिकायत लेकर उपभोक्ता पहुंचे एसडीओ कार्यालय

आश्वसन के बाद लौटे ग्रामीण

सरायकेला जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी राशन वितरण मामले में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है. डीलर के मनमानी को लेकर आए दिन ग्रामीण ब्लॉक और सरकारी कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हमसदा गांव के सैकड़ो ग्रामीण राशन डीलर के मनमानी के विरुद्ध अनुमंडल कार्यालय कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने स्थानीय राशन डीलर सुधीर हांसदा पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर सुधीर हांसदा द्वारा दो महीने के राशन वितरण को लेकर लाभुकों से फिंगरप्रिंट लिया गया है, लेकिन लोगों एक महीने का ही राशन दिया जा रहा है. इसी मामले को लेकर एसडीओ कार्यालय पहुंचे. इधर एसडीओ के अनुपस्थित रहने पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा मामले की पड़ताल की गई. जिसके बाद ग्रामीण को आश्वस्त किया गया कि, 30 सितंबर तक एक महीने का बकाया राशन सभी लाभुको को उपलब्ध करा दिए जाएंगे इसके बाद सभी ग्रामीण वापस लौट गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!