तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात लाखों लोगों के जुलूस में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।

जमशेदपुर में जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर जहा एक तरफ मुस्लिम समाज के लोग तैयारी में जुटे हैं वही तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात लाखों लोगों के जुलूस में शामिल होने का दावा किया जा रहा है।धतकीडीह स्थित मदरसा फैजुल उलूम में तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के दोबारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जुलूस के संबंध में जानकारी दी गई जहां हिदायत खान ने कहा कि मानगो के गांधी मैदान से 28 सितंबर की सुबह 8:30 बजे जुलूस की रवानगी होगी जिसका पहला पड़ाव साकची आम बागान मैदान होगा यहां से जुलूस धतकीडीह सेंटर मैदान पहुंचेगी जहा विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई उलेमा मौजूद रहेंगे वही हम जुलूस के माध्यम से अमन और शांति का संदेश देने का प्रयास करेंगे

सरायकेला रिपोर्ट

ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के मजदूरों को हक और अधिकार दिलाएगी इंटक

सरायकेला खरसावां जिले के चाण्डिल डैम स्थित रिर्सोट में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस झारखंड शाखा के वैनर तले संगठन को मजबूती को लेकर प्रेस वार्त्ता को आयोजन किया गया ।

वही महेन्द्र मिश्रा संयुक्त झारखंड शाखा इंटक, केपी तिवारी जिला अध्यक्ष, शशि आचार्य संगठन सचिव महिला मोर्चा प्रदेश, राणा सिंह कोल्हन इंटक प्रभारी, मनमन सिंह, जिला उपाध्यक्ष, सरबर आलम जिला उपाध्यक्ष, गुरूचरण कर्मकार चाण्डिल प्रखंड अध्यक्ष मोसिम खान जिला अध्यक्ष,अल्पसंख्यक, सदाम हुसैन जिला उपाध्यक्ष राजू चौधरी जिला सचिव के उपस्थिति में प्रेस वार्त्ता किया गया ।

वही प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए । बताया कि चाण्डिल अनुमंडल में स्थापित उद्योगों द्वारा मजदूरों का का शोषण किया जाता है । अब इंटक संगठन को मजबूत करने के दिशा में कार्य करना प्रारंभ कर दिया है । जिससे लेकर आज प्रेस वार्त्ता का आयोजन किया गया है उन्होने बताया कि मजदूरों को निर्धारित वेतन मान नहीं मिल रहा है ।

सरकार के दिये गये योजना का लाभ भी नही मिल रहा है जिससे लेकर इंटक सभी मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक शोषित पीड़ित मजदूरों को लाभ पहुंचाने का काम करेगी ।

वहीं प्रखण्ड अध्यक्ष गुरूचरण कुम्भकार ने चाण्डिल अनुमण्डल के चारो प्रखंड के तमाम मजदूरों को संगठित करते हुये इंटक के द्वारा लाभ पहुंचाने का काम करेंगें ।

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाले लगभग सात परिवार के लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंच न्याय की गुहार लगाई पिछले दिनों टाटा स्टील और थाना द्वारा उन्हें घर खाली करने का आदेश दिया गया है जिसकी वजह से सारे लोग न्याय के लिए दर दर की ठोकरे खा रहे हैं

सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के थाना के ठीक पीछे रहने वाले 7 परिवार के लगभग 60 सदस्य झोपड़ी नुमा घर बनाकर वर्षों से निवास कर रहे हैं 26 सितंबर को टाटा स्टील और थाना द्वारा दो झोपड़ी नुमाघरों को तोड़ दिया गया और अन्य घर मालिकों को जल्द से जल्द उक्त स्थल को खाली करने का आदेश दिया गया है अन्यथा घर को तोड़ देने की धमकी दी गई, जिससे परेशान होकर सारे लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और इस संबंध में उपायुक्त को अवगत कराने की कोशिश की, जानकारी देते हुए स्थानीय महिलाओं ने बताया कि टाटा कंपनी द्वारा आवंटित ए आई डब्लू सी द्वारा संचालित कोयला टाल में उनके पूर्वज काम करते थे और टाटा कंपनी के क्वार्टर में कोयला पहुंचाया करते थे उस समय से ही 80 से 85 साल पहले उनके पूर्वज उक्त स्थल पर रह रहे थे आज उनके वंशज उस स्थान पर रह रहे हैं और अब उन्हें उस स्थान को खाली करने की धमकी दी जा रही है ऐसे में ये जाएंगे तो जाएंगे कहां

जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए सीएससी सेवाओं पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पीडीएस डीलरों के साथ-साथ राशनिंग विभाग के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए

वजन वितरण प्रणाली दुकान में गरीब जरूरतमंदों को राशन के साथ-साथ दिनचर्या से संबंधित सारी सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सीएससी सेवा प्रदान की जानी है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद लोगों को इधर-उधर भटकना न पड़े हर सुविधा सी एस सी के माध्यम से जन वितरण प्रणाली के दुकानदार जरूरतमंदों को प्रदान करेंगे इसके लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पीडीएस दुकानदारों के साथ-साथ राशन विभाग के पदाधिकारी भी मुख्य रूप से मौजूद थे जहां उन्हें इस सुविधा को किस तरह से सुचारू रूप से सुनिश्चित करनी है इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई जिसे अपना कर वे अपना कार्य सुचारू रूप से करेंगे

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति,के द्वारा सोनमंडप, सिद्धगोडा में प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि योजना (PMSVANidhi) के ॠण भुगतान शिविर का आयोजन किया गया। जहां जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी के क्षेत्र में आने वाले सभी बैंकर्स लोन मेला में शामिल हुए। 10 हजार से लेकर 50 हजार स्ट्रीट वेंडर को लोन देने के लिए कुल 11046 विंडो की टारगेट राज्य से मिला है और जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी ने सभी को रजिस्टर्ड कर लिया है । इस मेल के माध्यम से 1500 स्ट्रीट वेंडर को विभिन्न बैंकों के द्वारा लोन प्रदान किया गया। जा काफी संख्या में स्टेट बांडेड इस लोन मेला में शामिल हुए और लोन पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। सरकार की सोच है की इन स्टेट स्टेट वेंडर की भी आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सके।

जमशेदपुर में भूमाफियाओं का बोलबाला चरम पर है ताजा मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है जहां भू माफिया के चंगुल से जमीन को बचाने के लिए एक परिवार दर दर की ठोकरे खा रहा है थकहार कर उपायुक्त कार्यालय पहुंच अपनी समस्याओं से जिले के उपायुक्त को अवगत कराने की कोशिश की और न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार समेत आत्मदाह करने की चेतावनी दी

जमीन आजाद नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ में है, जमीन का खाता संख्या 256 प्लॉट संख्या 451 और 513 है, उपायुक्त कार्यालय पहुंचे सोमू माझी ने बताया कि यह जमीन उनके दादाजी ठाकुरा माझी की है इस भूमि का फर्जी दस्तावेज बनाकर मोहम्मद यूसुफ द्वारा फर्जी तरीके से बेचा जा रहा है उन्होंने बताया कि मानगो अंचल कार्यालय और मानगो थाना की मिलीभगत है,साथ ही बताया कि यह मामला एलआरडीसी के पास भी है पर अब तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने जमीन के कागजात के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई अन्यथा न्याय नही मिलने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!