कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा पहुंचे कांड्रा थाना किया निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश ।
सरायकेला










ट्रैफिक कंट्रोल पर फोकस, लंबित कांडों को 15 दिनों के भीतर निष्पादित करने का दिया निर्देश ।
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा बुधवार को कांड्रा थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ एसपी डॉ. बिमल कुमार एवं हेडक्वार्टर डीएसपी चंदन वत्स भी मौजूद रहे. इससे पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाने की दैनिन्दगी, लंबित कांडों की समीक्षा, पुलिस अधिकारियों की कार्यशैली और थाने की कार्यशैली का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीआईजी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि निरीक्षण के क्रम में लगभग सभी पंजी सही पाए गए हैं. कुछ पंजीयों में त्रुटियां थी, जिसे 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. 3 साल से अधिक समय से लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डीआईजी ने विशेष निर्देश देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है, बावजूद इसके सड़क पर खड़े बेतरतीब गाड़ियों को लेकर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार कों तक़रीबन 200 लाभुकों के बिच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया.
बता दें भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह के द्वारा विगत लगभग एक माह से चलन्त सेवा रथ सेवा चलाया जा रहा था, इसके तहत हजारों के संख्या मे लाभुकों का आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे कई दस्तावेजों कों तैयार करवाया गया, बुधवार को सोनारी क्षेत्र के लाभुकों के बिच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे, यहाँ लगभग 200 लाभुकों के बिच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, इस दौरान भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सोच अंत्योदय का विकास था और आज उसी कार्य कों भाजपा पूर्ण कर रही है, इन्होने स्थानीय विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता पर निशाना साधते हुए कहा की मंत्री बन्ना गुप्ता कों जनता से कोई लेना देना नहीं है और उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होना इसका उधारहन है, भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति तक तमाम केंद्र सरकार के योजनाओं कों पहँचा रही है.





