केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

आज 27 सितंबर बुधवार को प्रार्थना सभा में श्री दीपक सरकार एसडीपीओ(खड़गपुर)  उपस्थित रहे प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह ने उनका अभिनंदन किया । श्री सरकार ने यातायात नियम जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को बताया कि यातायात नियमों का पालन करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है; क्योंकि ये नियम सभी नागरिकों की भलाई के उद्देश्य से बनाए गए हैं। यातायात के नियम पालन करने से यात्रा सुखद और सुरक्षित हो जाती है। यदि हम इनका उल्लंघन करते हैं तो किसी दुर्घटना का शिकार हम स्वयं भी हो सकते हैं और हमारे कारण कोई दूसरा भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है।जीवन की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करना अनिवार्य है सभी विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया।  इस कार्यक्रम के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में  शत प्रतिशत परिणाम के लिए उन शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया जिनकी मेहनत के कारण परीक्षा परिणाम रहा। स्वच्छता हरित विद्यालय के लिए प्राचार्य श्री चंद्रशेखर सिंह को स्मृति दिया गया जो संभागीय कार्यालय से प्राचार्य सम्मेलन के दौरान विद्यालय को पुरस्कार स्वरूप दिया गया था । इसके बाद 33 वे युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर के आठ विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा संसद में स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया था आज श्री दीपक सरकार के द्वारा उन विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित  किया गया। विद्यार्थियों को यहां तक पहुंचने में मार्गदर्शन और सहयोग देने वाले श्री एन.डी सामंत(स्नातकोत्तर शिक्षक भूगोल) श्रीमती पल्लवी घोषाल ,श्री सुखेंदु जाना को भी स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया श्री चंद्रशेखर सिंह और ए.के रक्षित ने इन विशेष उपलब्धियों के लिए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!