जमशेदपुर विमेंस कॉलेज में कोरोना से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जमशेदपुर के विमेंस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड सरकार के पास मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित हुए कार्यक्रम कोरोना से संबंधित है वही मंत्रीजी ने झारखण्ड में कोरोना की स्थिति के बारे छात्रावो को बताया की हमने किस तरह से लड़ कर कोरोना पर झारखण्ड में बिजयी पाया है.

वही जब यह पूछा गया की चार राज्य कोरोना के वेक्सीन की प्रांसगिकता पर सवाल उठा रहे है तब बन्ना गुप्ता ने कहा की हम इस मुद्दे पर केन्द्र के साथ है जब की केन्द्र और राज्य में अलग अलग शासन प्रणाली है लेकिन हमराजनीति से ऊपर उठ कर देश हित में केन्द्र के साथ है लेकिन हमने ने कोई बयान नहीं दिया है झारखण्ड में और न ही हमारे मुख्यमंत्री जी ने दिया है ,हमने इतना जरूर कहा है की वेक्सीन की उपयोगिता , प्रासंगिकता और प्रमाणिकता कही प्रयोगशाला का चूहा न बन जाए –
