बिहार के कृषि सहकारिता और गन्ना मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह शहर पहुंचे,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
बिहार के कृषि सहकारिता और गन्ना मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह शहर पहुंचे ।जहां शहर के बुद्धिजीवी वर्ग के लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं अमरेंद्र प्रताप सिंह के शहर आगमन पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।उधर कार्यक्रम के दौरान मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किसान आंदोलन पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि यह किसान आंदोलन राजनीतिक से प्रेरित है ।और किसानों को गुमराह किया गया है और बहुत जल्द यह आंदोलन खत्म हो जाएगा ।यानी गुमराह करने वाले लोग बेनकाब होंगे ।

अमरेंद्र प्रताप सिंह को जमशेदपुर से लगाओ है ।आपको याद दिला दें अमरेंद्र प्रताप सिंह के भाई स्वर्गीय मृगेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं और वित्तमंत्री भी ।अमरेंद्र प्रताप सिंह के परिवार के लोग जमशेदपुर में बसते हैं।उधर कोरोना पर भी अपना रुख साफ किया कहा देश से अब कोरोना लगभग खत्म हो रही हैं।
