जमशेदपुर तुरामडीह और जादूगोड़ा यूरेनियम टेलिंग पोइंट का आज वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के सभापति और सदस्यों ने किया निरीक्षण ।
जमशेदपु – वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के विधान सभा समिति के सभापति सविता महतो पोटका विधायक संजीव सरदार एवं मांडर विधायक बंधु तिर्की ,सिसई विधायक जिग्गा होरो पहुंचे तुरामडीह और जादूगोड़ा जहाँ तुरामडीह और जादूगोड़ा के ग्रामीणों से मिलें उनके समस्या को सुना और जाना वहीं यूसील यूरेनियम के टेलिंग पॉइंट को भी देखा।

वहीं इस संबंध विधायक संजीव सरदार और बंधु तिर्की ने कहा कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन से जो भी संबंधित विषय हैं, उसको हमलोग देख कर निरीक्षण कर रहें हैं ,वहीं जादूगोड़ा और तुरामडीह टेलिंग पोइंट को देखा गया, हमलोगों को लोगो के माध्यम से शिकायत मिली थी, की टेलिंग पोइंट के यूरेनियम के कचड़े पानी के रिसर्व से कई पंचायत के लोग प्रभावित हो रहें हैं ,कई लोग विकलांग के साथ कई प्रकार के बीमारी हो रही हैं ,आज देखा गया और पाया गया,वहीं सात दिनों के अंदर पदाधिकारियो को रिपोर्ट देने को कहा गया उसके बाद कार्रवाई की जाएगी ।
