बहरागोड़ा के ब्रामनकुंडी पांचएत अंतर्गत ब्रामनकुंडी क्लब के मैदान में शनिवार को दो दिवशिय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।

बहरागोड़ा के ब्रामनकुंडी पांचएत अंतर्गत ब्रामनकुंडी क्लब के मैदान में शनिवार को दो दिवशिय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच घासपदा व ब्रामनकुंडी के बीच हुआ।जहाँ ब्रामनकुंडी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 66 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 67 रन का लक्ष्य दिया। जिसे घासपदा महज तीन विकेट से जीत लिया।


प्रतियोगिता का दूसरे मैच में पाथरघाटा को हराकर जगगनाथपुर टीम ने तथा तीसरा मैच रॉयल स्टार को परास्त कर बिरसा क्लब ने जीत लिया। रात्रि का अंतिम मैच गमारिया को हराकर जंगल महल ने जीत लिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टीम कप्तान तपन सेन ने कहा कि युवाओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बेहद जरूरी है ।अमीर बेरा ने धारा विवरणी प्रस्तुत की। मौके पर चंदन सेन,भोला दलाई,शामल माइटी,पिंकू सेन,शंकर तराई, सागर बाटुल ने प्रोतिजोगिता को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!