तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सारंगी सह झारखंड राज्य के पूर्व स्वास्थ मंत्री बरसोल के खेडुआ व ब्रामनकुंडी पांचएत का दौरा किया

तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह झारखंड राज्य के पूर्व स्वास्थ मंत्री डॉ दिनेश कुमार सारंगी ने शनिवार को बरसोल के खेडुआ व ब्रामनकुंडी पांचएत का दौरा किया दौर के क्रम में उन्होंने जयपुरा,खेडुआ,ब्रामनकुंडी,नयाबासान,घासपदा आदि गॉव के लोगों के मिलकर लोगों का समस्याओं को सुना साथ ही सभी समस्याओं का समाधान के लिए लोगों को आश्वासन दिया।इस दौरान उन्होंने गरीब असहाय वृद्धा व जरूरत मंद लोगों के बीच 40 कंबल का वितरण किया। मौके पर ग्राम प्राधन परमेस्वर प्राधन,रिंकू प्राधन शामल माइटी,दीपक महापात्र,विवास दास,दीपक बारीक,मलय बारीक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!