भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर मोछु उर्फ मेहनत दस्ता के दो नक्सली गिरफ्तार,भेजा गया जेल

चाईबासा।पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र से शनिवार को भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के जोनल कमांडर मोछू उर्फ मेहनत के दस्ता दल के सक्रिय दो सदस्यों को पकड़ने में चाईबासा पुलिस को सफलता हाथ लगी।इस सबंध में चाईबासा पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी।इसी सुचना के आलोक में चक्रधरपुर अनुमंडल एसडीपीओ नाथु सिंह मिणा व सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र में सर्च अॉपरेशन चलाया गया।इस सबंध में एसडीपीओ नाथुसिंह मिणा के द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि चाईबासा पुलिस को गोइलकेरा थान क्षेत्र के सांगाजाटा नसंगसाल , बाईहातु इत्यादि गांवों के आसपास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा ( माओवादी ) संगठन के मोछु उर्फ मेहनत , सागेन अंगरिया एवं दस्त के अन्य सदस्यों की भमणशील होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चाईबासा पुलिस , कोबरा -209 बटालियन,सीआरपीएफ-60 बटालियन , सीआरपीएफ-157 बटालियन एवं झारखण्ड जगुआर का बीडीडीएस टीम का संयुक्त अभियान संचालित किया गया । उक्त अभियान के दौरान समांगसाल से प्रतिबंधित भाकपा ( माओवादी ) संगठन के पूर्व से कई काण्डों में बाछित उग्रवादी सिनु अंगरिया उम्र 24 वर्ष पे ० पगारी अंगारिया व जुगसिंह अगरिया उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।ल्लेखनीय है कि उक्त दोनो अभियुक्त प्रतिबंधित भाकपा ( माओवादी ) संगठन के मोछु उर्फ मेहनत एवं सागेन अंगरिया के दस्ते के सक्रिय सदस्य हैं।ये दोनो उग्रवादी आईई डी बम लगाने एवं विस्फोट करने , बरकेला में फोरेस्ट बिल्डिंग ब्लास्ट एवं कई अन्य घटनाओं में शामेल रहे हैं। उक्त दोनो अभियुक्तों को गोईलकेरा थाना काण्ड सं 0 33/20 , दि 0 03.09.20 , धारा- 147 / 143 / 149 / 353 / 120 बी / 121 / 121 ए भा 0 द 0 वि 0 3/4 वि ० पद 0 अधि 0 एवं 17 सी 0 एल 0 ए 0 एक्ट में विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.01.2021 को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है गिरफ्तार उग्रवादियों का नाम 1. सिनु अंगारिया , उम्र 24 वर्ष , पे ० पगारी अंगारिया सा 0 शमणम भट्ठी टोला सांगाजटा थाना गोईलकेरा जिला प ० सिंहभूम चाईबासा 2. जुगसिंह अंगरिया , उम्र 19 वर्ष पे 0 रूपा अंगरिया टोला ससंगसाल सांगाजाटा थाना गोइलकेरा जिला प सिंहभूम चाईबासा सिनु अंगारिया पे ० पगारी अंगारिया , सा ० सांगाजटा , थाना गोइलकेरा , जिला प 0 सिंहभूम चाईबासा का
आपराधिक इतिहास
1.मुफ्फसिल थाना कांड सं 0 88/20 , दिनांक 1307.20 धारा 147 / 148 / 149 / 323 / 326 / 307 / 427 /435/436/380/504/506 भा 0 द 0 वि 0 , 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट .10 / 13 / 15 / 16 / 20 / 22 यूटए 0 पी 0 एक्ट , 3 / 4 वि ० पदा 0 अधि 0 एवं 83 किषोर न्याय अधि ) एवं 4 सा 0 सानु 0 नि 0 अधि 0 2.गोईलकेरा थाना कांड सं 0 27/20 दि 0 31.07 20 धारा 147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी / 121 / 121 ए भा 0 द 0 वि 0 . 3/4 वि 0 पदा 0 अधि 0 एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट । 3.गोइलकेरा थाना कांड सं 0 33/20 , दि 0 03.09.20 , धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी / 121 / 121 ए भा 0 द 0 वि 03 / 4 वि ० पदा 0 अधि ) एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्टा 4.सोनुवा थाना कांड सं 0 35/20 . दि 0 28.07.20 धारा- 363 / 120 वो भा ० द ० वि ० , 25 ( 1 – ए ) / 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्स एक्ट , 10/13 यू 0 पी 0 एक्ट एवं 17 सी 0 एल एएक्ट जुगसिंह अंगरिया पे 0 रूपा अंगरिया टोला ससंगसाल सांगाजाटा थाना गोइलकेरा जिला 40 सिंहभूम चाईबासा का
आपराधिक इतिहास
गाईलकेरा थाना 25/20 दि 0 24.07.20 धारा 25 ( 1 – ए ) / 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्स एक्ट , 10 / 13 यू ० ए ० पी ० एक्ट एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट, गईलकेरा थाना 27/20 , दि 0 31.07.20 धारा 147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी / 121 / 121 ए भा 0 द 0 वि 0 . 3 / 4 वि ० पदा ० अधि o एक्ट एव 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट, गोइलकेरा थाना कांड सं 0 33/20 , दि 0 03.09.20 धारा -147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी / 121 / 121 ए नादावि 0 3/4 वि ० पदा ० अधि ० एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट, 3.सोनुदा थाना कांड सं 0 35/20 . दि 0 28.07 20 धारा- 353 / 120 बी भा 0 द 0 वि 0,25 ( 1-2 ) / 25 ( 1 – बी ) ए / 26/35 आर्क्स एक्ट , 10/13 यू 0 ए 0 पी 0 एक्ट एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट, गाईलकेरा थाना 30/20 दि 0 09.10.20 धारा 147 / 148 / 149 / 353 / 120 बी भा द 0 वि 0 . 3/4 वि ० पदा 0 अधि 0 एवं 17 सी ० एल ० ए ० एक्ट ।