अतिनक्सल प्रभावित मीनाबाज़ार से पोंगा जंकसन तक 14 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी सड़क, गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण हों,इसपर कोई समझौता नहीं: गीता कोड़ा
पक्का सड़क बन जाने से होने वाले प्रदूषण से वनपर्यावरण एवं लोगों को मिलेगी राहत:जोबा माँझी.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के बीहड़ अवस्तिथ चिरिया मायंस जानेवाली मीनाबाज़ार से पोंगाजंकसन तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनने वाली 20.90 की.मी.सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया.बतौर मुख्यअतिथि के रूप में उक्त सड़क का शिलान्यास शनिवार को सुबे के कबिना मंत्री जोबा माँझी एवं सांसद गीता कोड़ा के संयुक्त करकमलो से किया गया.वहीं शिलान्यास कार्यक्रम के पूर्व ग्रामीनो ने पुष्पग़ुक्ष देकर मंत्री जोबा माँझी एवं सांसद गीता कोड़ा का भव्य स्वागत किया.इस अवसर पर उपस्तिथ ग्रामीनो को संबोधीत करते हुए महिला बाल विकास कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा माँझी ने कहा,की इस सड़क का निर्माण की माँग ग्रामीनो के द्वारा लंबे अर्से के बाद होने जा रही है.पक्की सड़क बन जाने से लौहअयस्क की ढुलाई से होने वाले प्रदूषण से वनपर्यावरण के अलावा स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी.वहीं निर्माण के दौरान लौहअयस्क ढुलाई बंद करने को कहा,ताकी निर्माण में बाधा ना हों.साथ ही संवेदक को उक्त सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण एवं समय पर पूर्ण करने को कहा.वहीं सांसद गीता कोड़ा ने कहा की,14 करोड़ के लागत से पक्का सड़क का निर्माण किया जाना है. स्थानीय लोग अपने देख रेख में करें.निर्माण गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए,गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
