बलम गया प्रदेश तो बहु ने प्रेमी और मामा के साथ सास की गला दवा कर कर दी हत्या बाद में लाश को लटका दी फांसी के फंदे पर

जगन्नाथपुर पुलिस ने की घटना के 10 दिन बाद मामले की खुलासा, हत्यारिन बहु और प्रेमी व मामा को गिरफ्तार कर भेजा जेल

ग्रामीणों की सुचना से जगन्नाथपुर पुलिस को मिली मृतका सुर्यमुनी मुण्डा के हत्यारों की सुराग

चाईबासा: बलम के प्रदेश जाते ही बहु ने सास की हत्या करने की योजना बना दी अपने प्रेमी और मामा के साथ।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले दाउबेड़ा गांव के करियासाई टोला में रहने वाली सुर्यमुनी मुण्डा कि बहु जोरोना मुण्डा नें अपने प्रेमी विर सिंह केराई और मामा नरेश कायम के साथ मिल कर पहले गला दबा कर सास की हत्या कर दी फिर लाश को अपने ही बाड़ी में फांसी के फंदे पर लटका दी थी 28 दिसंबर की रात। इस सबंध में जगन्नाथपुर पुलिस को सुचना मिली थी कि एक अज्ञात वृद्व महिला कि लाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।सुचना पाकर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी देवसाय भगत घटना स्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जि में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बाद में पुलिस मामले की जांच में जुट गई।इधर जांच के क्रम में ग्रामीणों से पुछ ताछ करने प्रपुअनि पवन कुमार को हत्यारों तक पहुंचने का सुराग मिल गया। इसके बाद थाना प्रभारी देवसाय भगत के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें प्रपुअनि पवन कुमार, सअनि उमेश प्रसाद, नंदकिशोर सिंह व राजकुमार आदी शामील थें।प्रपुअनि पवन कुमार ग्रामीणों के सुचना अनुसार मृतका के बहु और प्रेमी तथा मामा को हिरासत में लिया गया पुछ ताछ के लिए।बाद में तीनो अप्राथमिक दर्ज अभियुक्तों नें घटना में शामिल होने की संलिप्ता स्वीकारते हुए अपनी संलिप्ता को होने की बात स्विकार की।और हत्पा के कारणों पर बताते हुए कही

एसी बनी सुर्यमुनी मुण्डा कि हत्या का साजिश

बहु जोरोना मुण्डा ने बताया कि मेरी भाई लक्ष्मण हेम्ब्रम का शादी रायमुनी केराई के साथ हुई है । मैरी भाभी का भाई विरसिंह केराई उर्फ नंगई मेरे घर आया था और बोला कि मैं घर बना रहा हूँ , चलो मेरे घर नया घर बनाने में मेरा मदद कर देना । मैं विरसिंह केराई उर्फ लंगडु के साथ उसका घर आई और करीब छ महिना मैं उसके घर में रही । मेरा भाई का साला रहने के कारण हम दोनों के बीच में काफी नजदिकी बढ गाई । जिसके कारण विरसिंह केराई मेरे साथ कई बार शारिरिक सम्बन्ध भी बनाया । करीब 2 वर्ष पहले गोनी मुण्डा विरसिंह केराई के घर आया और मुझे हाथ पकड़कर अपने घर ले गया और शादी कर लिया । मैं एवं गोनो मुण्डा दोनों पति पत्नी के रुप में रहने लगे । शादी के बाद भी मेरा एवं विरसिंह केराई उर्फ लंगडु के एक दुसरे के घर आना जाना लगा रहता था चुकि मेरा घर एवं विरसिंह केराई उर्फ लंगडु का घर आमने सामने है। एक दिन मेरी सास सुर्यमुनी मुण्डा मुझे विरसिंह कैराई उर्फ लगडु के साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाते हुए देख लिया और झगड़ा झंझट करने लगी । इस बात को लेकर बराबर मेरे साथ मेरी सास सुर्यमुगी मुण्डा झगड़ा झंझट करते रहती थी । करीब 2 महिना पहले मेरा पति गोनो मुण्डा काम करने के लिए बाहर चला गया । में घर मे सास के साथ रहती यी।इसी दौरान 28 दिसंबर को मैं अपने मामा नरेश कायम को फोन करके अपना घर बुलाया । मेरा मामा समय करीब दोपहर 02.00 बजे साईकिल से बादल बानरा उर्फ रोन्डे उम करीब 13 वर्ष रसिका वानरा के साथ मेरा घर आया | मेरे घर में खाना खाकर दोनों धुमने के लिए चला गया । शाम करीब 04/30 बजे घुमकर दोनों घर आया और घर में खाना खाया हाडिया पिया । नरेश कायम मेरा घर में रह गया और बादल बानरा अपना घर चला गया । रात करीब साढ़े आठ बजे मेरा मामा विरसिंह केराई उर्फ लंगडु के घर गया और विरसिंह केराई उर्फ लंगडु को साथ लेकर मेरे घर आया । मेरी सास सुर्यमुनी मुण्डा दुसरे कमरा में सो रही थी। मैं अपने मामा नरेश कायम एवं विरसिंह केराई उर्फ लगडु को बोली कि कोई मेरा घर आता है तो मेरी सास झगड़ा झंझट करते रहती है । अभी मेरा पति काम करने के लिए बाहर गया हुआ है । मेरी सास को तीनों मिलकर के गला दवा कर के हत्या कर दो और लाश का फॉसी का फंदा लगाकर टांग दो सुबह गांव वाला देखेगा तो समझेगा कि बुढिया फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । हम तीनों में सहमति होने के बाद प्लानिंग के तहत बुढ़िया जहाँ सो रही थी उस कमरा में गये में बुढिया का दोनो हाथ पकड़ कर जमीन में दबा दिया एवं विरसिंह मुण्डा उर्फ लंगड़ु दोनों पैर पकड़ कर अभी से दबा दिया तथा नरेश कायम गला दबा कर हत्या कर दिया और लाश को तीनों मिलकर घर के पीछे बानी जा कर पुजाल रखने वाला खुंटा मै फॉसी का फंदा लगाकर लटका दिया था । रात मे ही सभी आदमी अपना अपना घर चला गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!