दस्ता द्वारा भगाने के बाद भी थमने का नाम नही ले रहा हाथीयों का उत्पात, मचान मे कर रहे रातजगा
सरायकेला- खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र मे हाथीयों का उत्पात थमने का नाम नही ले रहा है । वहीं हाथीयों का झुंड पिलीद, दिरीडारी आदि जंगलों से शाम होते ही गांवों में घुंसकर खलीहानों मे धानों ,खेतों मे लगे फसलों एवं घरों को क्षतिग्रस्त कर रहा है । वहीं शनिवार रात भर वन विभाग के दस्ता द्वारा मशाल, पटाखे के सहारे हाथीयों को भगाया गया । वहीं रविवार की अहले हुबह करीब 5 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामुनडीह का कार्यालय का दरवाजा तोड़कर हाथीयों ने 5 बोरा मीड डे मील का चावलों को चट कर गया । वहीं गोविन्दपुर गांव के दिनेश महतो तथा शीकारी महतो का खलीहान मे रखे धानों को चट कर गया । वैसे हाथीयों के आतंक से घरों व खलीहानों मे रखे धानों को बचाने के लिए खीरी गांव में एक छत के ऊपर पुआल से बने तंबु बनाकर 8-10 ग्रामीण मशाल ,पटाखा लेकर रात जगा कर पहरेदारी करते हैं ,मगर हाथीयों का उत्पात बदस्तूर जारी है । प्रखण्ड उप प्रमुख बीरसिंह मुण्डा ने वन विभाग से हाथीयों का स्थाई समाधान का मांग किया है ।


