जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत रोड नम्बर 15 में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत रोड नम्बर 15 में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर का नाम संतोष बर्मन बताया जाता है. वहीं परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. परिजन मुआवजा की मांग पर अड़े रहे. बताया जाता है, कि मृतक मिक्सचर मशीन ऑपरेटर था. मशीन को ले जाने के क्रम में अचानक मशीन का चक्का टूट गया और मजदूर पर गिर गया. जिसे आनन-फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वही ठेकेदार ने लापरवाही से इंकार करते हुए इसे महज एक दुर्घटना बताया. वहीं साथ काम कर रहे मजदूर ने भी लापरवाही से इंकार करते हुए इसे दुर्घटना बताया, जबकि परिजन लगातार मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करते रहे. वहीं मजदूर की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. फिलहाल उलीडीह थाना पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है.


