कृषि बिल 2020 के विरोध में एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली और आसपास किसान धरने पर बैठे हैं.
एंकर– कृषि बिल 2020 के विरोध में एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली और आसपास किसान धरने पर बैठे हैं. देश भर में किसानों के आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन जारी है. देश भर के 21 से भी अधिक राजनीतिक दल कृषि बिल 2020 के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को समर्थन दे रहे हैं. इधर झारखंड के जमशेदपुर में भी लगातार कृषि बिल 2020 का विरोध विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन कर रहे हैं. रविवार को जमशेदपुर के साकची स्थित बिरसा मुंडा गोलचक्कर पर किसानों के समर्थन में चौपाल का आयोजन किया गया. जिसे ऑल इंडिया सिख ट्रेड वेलफेयर फेडरेशन ने नैतिक समर्थन दिया और किसानों की मांग को जायज बताते हुए केंद्र सरकार से कृषि बिल 2020 को वापस लिए जाने की मांग की. वहीं फेडरेशन ने हर स्तर पर किसानों को सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया. वैसे जमशेदपुर में लगातार इस बिल का विरोध जारी है.
