सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी मजदूरों का शोषण नहीं रुक रहा है.
सरकार और प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी मजदूरों का शोषण नहीं रुक रहा है. झारखंड की औद्योगिक नगरी सरायकेला- खरसावां जिला जहां आज भी मजदूरों का शोषण बदस्तूर जारी है. बीते एक साल से भी अधिक समय से बंद पड़े आरडी रबर कंपनी के मजदूर लगातार बकाया वेतन, पीएफ और ईएसआईसी की मांग को लेकर आंदोलित हैं. रविवार को एक बार फिर से यूथ इंटक द्वारा मजदूरों के साथ कंपनी गेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कंपनी प्रबंधन को मजदूरों के बकाया वेतन और पीएफ ईएसआईसी के साथ ग्रेच्युटी भुगतान किए जाने की मांग की. इन्होंने साफ कर दिया है, कि कंपनी प्रबंधन अगर मजदूरों का जल्द बकाया वेतन पीएफ ईएसआईसी और ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा. बताया जाता है, कि कंपनी प्रबंधन ने खुद को दिवालिया घोषित करते हुए मजदूरों का ग्रेच्युटी देने से भी इंकार कर दिया है.

