जमशेदपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है.
जमशेदपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बर्मामाइंस थाना अंतर्गत भक्ति नगर का है. जहां बीती रात चोरों ने एक घर का ताला काटकर लाखों रुपए के जेवरात और नगदी उड़ा लिए. बताया जाता है, कि घर के मालिक कहीं पार्टी में गए हुए थे. मकान मालिक ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी. आने पर देखा, कि अलमारी में रखे सभी गहने गायब हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक कटर और दो कटर संदिग्धों के पास से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वैसे एक हफ्ते के भीतर यह चौथी चोरी की घटना है. पीड़ित ने बताया, कि इससे पूर्व भी दो बार उनके घर में चोरी हो चुका है. यह तीसरी घटना है. वहीं घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत देखा जा रहा है.

