स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा हुंकार दिवस के रूप में मनाएगी
स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा हुंकार दिवस के रूप में मनाएगी. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में है. जमशेदपुर के बर्मामाइंस डनलप मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक और भारतीय जनता मोर्चा के संयोजक सरयू राय शिरकत करेंगे और युवाओं में उत्साह भरेंगे. जानकारी देते हुए भारतीय जनता मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर विधायक ने शामिल होने पर अपनी सहमति जता दी है. उन्होंने बताया, कि विधायक सरयू राय के पैर में फ्रैक्चर होने के बाद भी वे युवाओं में जोश भरने पहुंचेंगे. वही कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में हजारों की संख्या में युवा शामिल होंगे जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
