सराय केला जिला के आदित्यपुर में राममरिया बस्ती में नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया

सराय केला जिला के आदित्यपुर में बीते दिनों राममरिया बस्ती में नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया जिसमें कुल 62 लोगों की जांच की गई जिसमें 18 लोग को मोतियाबिंद से ग्रसित पाया गया उन नि: शुल्क ऑपरेशन के लिए ससोमवर को पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा. इस कार्यक्रम में B.G CUNSULTANCY का महत्वपूर्ण योगदान रहा मौके पर वार्ड पार्षद रंजन सिंह मौजूद रहे.


