अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटा नगर ट्रस्ट की वार्षिक मिलन समारोह एवं सामूहिक साधना
अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटा नगर ट्रस्ट की वार्षिक मिलन समारोह एवं सामूहिक साधना हुई जिसमें जिला सरायकेला और पूर्वी सिंभूम से १३० परिजन आय सरायकेला जिला के डोबो ग्राम में सभी भाई बहनों के साथ करोना काल में गायत्री परिवार द्वारा किए गए कार्य की सराहना हुई। एवं आगे भी विषम परिस्थितियों में गायत्री परिवार, समाज के असहाय लोगों को हर तरह की मदद के लिए आगे रहने के लिए ततपर रहेगी वही जन जन तक गायत्री परिवार द्वारा महाकुम्भ 2021 एवं गायत्री-तीर्थ शांतिकुंज की स्वर्ण जयंती पर “आपके द्वार पहुँचा हरिद्वार” महाअभियान की शुरुआत की गयी है है जिसके अंतर्गत यज्ञ, संस्कार,गंगा और हरिद्वार को घर-घर पहुंचाने का भागीरथ प्रयास किया जा रहा है.

