एमआईजी टावर मैदान की लिट्टी पार्टी में हुआ दिग्गजों का जुटान

श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा कमिटी के द्वारा आज शाम एमआईजी टावर मैदान, आदित्यपुर-2 में नववर्ष मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी आहूत किया गया, जिसमें काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग शरीक हुए. मौके पर अतिथि के रुप में उपस्थित केन्द्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा तथा बिहार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने लिट्टी-चोखा और ईमरती का स्वागत चखा. इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों के द्वारा काली पूजा कमिटी की स्मारिका का विमोचन भी किया गया. साथ ही उनके द्वारा काली पूजा के दान कोष से संग्रहित दस हजार रुपये की राशि भुवनेश्वर के सैनिक स्कूल में पढ़ने वाले एक जरुरतमंद छात्र को प्रदान की गई. कार्यक्रम में राज्य के पूर्व गृह सचिव जे बी तुबिद, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 दिनेशान्द दोस्वामी, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, राजेश शुक्ला, अमरप्रीत सिंह काले, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, ए के श्रीवास्तव तथा आर के सिन्हा अतिथि के रुप में उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!