ब्रामनकुंडी खेल मैदान पर चल रही दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

फाइनल मैच में गोहोला मुड़ा क्लब की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 5 ओवरों में 40 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बेलबोरिया क्रिकेट की टीम ने 5 ओवरों 4 बोल में ही 41 रन बनाकर खिताब पर कब्जा जमाया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के अधिबक्ता डीजेन सारंगी व विशिष्ट अतिथि पूर्ब 20 सूत्री अध्यक्ष विवास दास व शामल माइटी उपस्थित रहे। अतिथियों ने विजेता उपविजेता टीम के खिलाडिय़ों को 2,000 व 15,00 नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मेन ऑफ दी मैच राहुल कुमार व मेन ऑफ द सीरीज सब्यसाची दास को एक एक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी। मौके पर कमेटी के सभी लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!