झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की सभापति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

चाईबासा: देर शाम पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित जिला परिसदन स्थित सभाकक्ष में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति की सभापति श्रीमती सबिता महतो की अध्यक्षता में समिति सदस्य श्री बंधु तिर्की की उपस्थिति में बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

बैठक के उपरांत पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य श्री बंधु तिर्की के द्वारा जानकारी दी गयी कि बैठक में प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित सभी विभाग खनन विभाग, वन विभाग, चिकित्सा, उद्योग विभाग, नगर विकास विभाग, पेयजल विभाग, पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों से प्रतिवेदन मांगा गया था। संबंधित विभागों के प्रतिवेदन में जो विसंगतियां पाई गईं या अधूरे पाये गये तो संबंधित विभाग को निश्चित समय सीमा में सुधार कर समिति को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।


समिति सदस्य श्री बंधु तिर्की के द्वारा नगर निगम के द्वारा बनाए गए डंपिंग यार्ड में वेस्ट मैनेजमेंट को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया तथा खनन विभाग को निर्देश दिया गया कि खनन के दौरान जो प्रदूषण होता है उस पर नियंत्रण रखा जाए और प्रदूषण फैलाने वाले अवैध क्रशर पर भी निगरानी रखी जाए। बैठक के क्रम में श्री बंधु तिर्की द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा प्रारंभ किए गए कृषि लोन माफी योजना के बारे में (बीएलबीसी ब्लॉक लेवल बैंकर कमिटी) बैठक कर कृषकों को योजना के बारे में जानकारी दें ताकि वे योजना का लाभ उठा सकें। प्रदूषण नियंत्रण समिति की सभापति और समिति सदस्य के द्वारा जिले अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रदूषण नियंत्रण की गतिविधियों को देखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!