जगन्नाथपुर पुलिस नें 45 दिन बाद जुरिया दोराईबुरू हत्या काण्ड का किया खुलाशा, दो हत्यारा गिरफ्तार भेजा गया जेल
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के केंजरा निवासी जुरिया दोराईबुरु को अपने ही गांव का साथी साईकेल पर बैठा कर बाजार ले गया था।बाद में जुरिया कि हत्या कर लाश को जंगल में फेक दिया गया था।इस मामले में जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव पेशेवर तरिके से मामले की छानबीन कर कर करिब 45 दिन बाद जुरिया के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता हांसिल की और जुरिया हत्या काण्ड का उदभेदन भी किया गया गया।इस सबंध में रविवार को एसडीपीओ प्रदीप उरांव नें प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया कि मृतक का भाई होरी दोराईबुरू के द्वारा 23 नवंबर को थाना आकर एक लिखित आवेदन देते हुए सूचित किया गया था कि दिनांक 22 नवंबर को शाम करीब 03.00 बजे हमारा भाई जूरिया दोराईबुरू उम्र करीब 31 वर्ष , को इनके गाँव के प्रधान हेस्सा उम्र करीब 20 वर्ष अपने साईकिल पर बैठाकर सुन्डीसुरनीया चाडारप्पा बाजार ले गया था । जिसे रात में घर वापस नहीं लौटने पर इनके एवं इनके परिजन द्वारा काफी खोजबीन किया गया परंतु कुछ पता नहीं चला।बाद में 23 नवंबर को सुबह समय करीब 09.00 बजे इनके पड़ोसी घासीराम दोराईबुरू के द्वारा इन्हें बताया गया कि केंजरा के ग्रामीण मुण्डा ने उन्हें फोन कर बताया कि बाण्डीजारी एवं सुरनीया गांव के सीमाना नोपोटापी में रोड से करीब 100 मी 0 की दूरी पर एक पुरूष का अर्द्ध नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ है । इस सूचना पर वादी अपने सपरिवार के साथ वहाँ जाकर देखा तो पाया कि शव इनके भाई जूरिया दोराईबुरू का है जो मृत चित अवस्था में पड़ा हुआ है तथा उसका सिर पत्थर से कुचला हुआ है । जिसकी तत्काल सूचना केंजरा गाँव के ग्रामीण मुण्डा जमादार हेस्सा के द्वारा टोन्टो थाना को दिया गया । सूचना पाते ही टोन्दो थाना की पुलिस पदाधिकारी दल – बल के साथ घटनास्थल पहुंची तथा पुलिस द्वारा विधि – सम्मत शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण कराने हेतु सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया ।

तत्पश्चात वादी के लिखित के आवेदन के आधार पर टोन्टो थाना काण्ड सं 0 37/20 , दिनांक 23.11 . 20 , धारा -302 / 34 भा 0 द 0 वि 0 दर्ज किया गया । अनुसंधान के क्रम में पुलिस द्वारा पेशेवर तीरके से अनुसंधान कर इस काण्ड के अप्राथमिकी अभियुक्त प्रधान हेस्सा उम्र करीब 20 वर्ष , तथा बिरसा हेस्सा उम्र करीब 28 वर्ष , दोनो पे ० विराम हेस्सा , ग्राम केंजरा , टोला बोगोसाई , पो 0 पुरनापानी , थाना टोन्टो , जिला प 0 सिंहभूम चाईबासा को सिदगोड़ा थाना अन्तर्गत बाबुडीह बस्ती के किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार उक्त दोनो अभियुक्तों ने अपने – अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना कारित करने की बात को स्वीकार करते हुए बताया है कि दो वर्ष पूर्व मृतक के साथ उक्त दोनो अभियुक्तो का किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके कारण उक्त दोनो अभियुक्तो ने षड़यंत्र के तहत मृतक को अपने साईकिल से सुन्डीसुरनीया चाड़ारप्पा बाजार ले गये तथा तीनों ने मिलकर बाजार में मृतक के साथ हड़िया राशी पीया और बाजार में देर शाम तक तीनों साथ – साथ घुमते रहे और बाजार से लौटने के क्रम में ग्राम बाण्डीजारी एवं सुरनीया के सीमाना नोपोटापी में स्थित फुटबॉल मैदान के पास समय करीब 07.30 बजे रात में पहुंचा तो जूरिया दोराईबुरू हम दोनो भाईयों को गाली गलौज तथा जान मारने की धमकी देने लगा जिस कारण हम दोनो भाईयो ने मिलकर सुनसान जगह का लाभ उठाकर जूरिया दोराईबुरू को लात से मारकर जमीन पर गिरा दिया तथा पत्थर से सिर पर मारकर हत्या कर दिया तथा शव को बगल के झाड़ी में फेंक दिया । उक्त दोनो अप्राथमिकी अभियुक्तों के निशानदेही पर पुलिस द्वारा घटनास्थल के बगल झाड़ी से खून लगा पत्थर एवं अप्रा 0 अभि ० विरसा हेस्सा का खून लगा शर्ट को बरामद किया गया तथा विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है । उल्लेखनीय है कि बिरसा हेस्सा उम्र करीब 28 वर्ष पूर्व में भी टोन्टो थाना अन्तर्गत ग्राम केंजरा निवासी सुना दोराईबुरू उम्र करीब 35 वर्ष का हत्या करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर अप्राथमिकी अभियुक्त प्रधान हेस्सा उम्र करीब 20 वर्ष , तथा विरसा हेस्सा उम्र करीब 28 वर्ष दोनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।