नक्सली हो या पीएलएफआई उग्रवादियों की खैर नही, पीएलएफआई मोदी उर्फहर सिंह साण्डी पुर्ति दस्ते के दो सदस्य गिरफ्तार

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के अंतर्गत पड़ने वाले नक्सल प्रभावित टैबो थाना क्षेत्र में पीएलएफआई नक्सली सदस्यों के विरूद्व चाईबासा पुलिस द्वारा चलाया गयासर्च अभियान के दौरान पीएलएफआई मोदी उर्फ हरी सिंह साण्डी पुर्ति दस्ते के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफल रही चाईबासा पुलिस।बता दें कि अब पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों चाहे व भाकपा माओवादी नक्सली दस्ता हो या पीएलएफआईनक्सलीसदस्य हो उनकी खैर नहीं।इस सबंध में चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाथु सिंह मिणा के द्वारा बताया गया कि 8 जनवरी को टेबो थानान्तर्गत लोवाहातु जंगल के आस – पास के क्षेत्रों में प्रतिबंधित पीएल एफआई ) नक्सली संगठन के मोदी उर्फ हर सिंह साण्डी पुर्ति के 8-10 हथियार बंद दस्ता सदस्यों के आवागमन किये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चाईबासा पुलिस एवं सी आरपीएफ 60 बटालियन का एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया । संचालित अभियान के दौरान छापामारी किया गया । छापामारी के कम में लोवाहातु के जंगली क्षेत्र में मोटरसाईकिल से भाग रहे दो व्यक्ति को संयुक्त अभियान दल द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया ।

पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पुछने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम सिरका तोपनो उम्र 31 वर्ष पिता मनी तोपनो स ० पिंगु थाना टेबो एवं दुसरे व्यक्ति का नाग प्रभुसहाय पुर्ति उर्फ अगनु उम्र 32 वर्ष पिता फगुआ पुर्ति सा 0 लोवाहातु थाना टेबो बताया । उक्त दोनो नक्सलियों का जमा तलाशी लिया तो उनके पास से एक देशी बन्दुक , एक मोटरसाईकिल , BAOFENG कम्पनी का एक वायरलेस सेट एवं उसका चार्जर , 10 मोबाईल , पीएलएफआई लेवी वसूलने का पर्चा एवं अन्य सामान बरामद हुआ । प्रतिबंधित पी एलएफआई नराली संगठन के मोदी उर्फ हरसिंह साण्डी पुर्ति के दस्ता के साथ प्रतिबंधित पीएल एफआई के लिए ठेकेदारों , ईट भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने , राशन पहुंचाने , पुलिस की गतिविधियों की सूचना देने के संबंध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया । इस घटना के संदर्भ में टेबो थाना में भारतीय दण्ड संहिता , आर्स एक्ट , सी एलए एक्ट की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत काण्ड दर्ज किया गया है । उक्त दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!