सेफ्टी टैंक बनाने के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूर घायल,एक महिला मजदूर की मौत
जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत गोविंदपुर गांव में सेफ्टी टैंक बनाने के दौरान दीवार गिरने से तीन मजदूर घायल हो गए. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला मजदूर की मौत हो गई. मृतका का नाम सुलोचना नायक (35) है, वह चाईबासा की रहने वाली है. वहीं घायलों में राजाराम मार्डी और सीता प्रमाणिक शामिल है. दोनों को हल्की चोटें आई है.

