बिहार के कृषि व गन्ना मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के शहर आगमन को लेकर प्रतिदिन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है
बिहार के कृषि व गन्ना मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह जमशेदपुर में है। उधर मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के शहर आगमन को लेकर प्रतिदिन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।इसी कड़ी में आदित्यपुर मैं मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को सम्मानित किया गया ।आपको बता दें एक मिलन समारोह में दोनों लोग उपस्थित हुए जहां इन दोनों मंत्रियों ने वरिष्ठ नागरिक केके श्रीवास्तव को शाल ओढ़ाकर और फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।

उधर इस मौके पर बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों को संबोधित किया और देश में चल रहे किसान आंदोलन पर अपना रुख साफ किया ।वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी कृषि कानून पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा यह किसानों के हित का कानून है कुछ लोग राजनीतिक संयंत्र के तहत किसानों को गुमराह कर रहे हैं।