झारखंण्ड सरकार द्वारा अब छोटे छोटे दुकानदारों को भी ट्रेड लाइसेंस देकर उनको उनका अधिकारी दे रही है.

झारखंण्ड सरकार द्वारा अब छोटे छोटे दुकानदारों को भी ट्रेड लाइसेंस देकर उनको उनका अधिकारी दे रही है. उसी के तहत मानगो नगर निगम मे लगभग 4 हजार दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस बनवाया जा रहा है. जिसमे अब तक 3 हजार दुकानदारों ने अपना ट्रेड लाइसेंस बनवा लिया है. वहीं सरकार को इसे 14 से 15 लाख रुपया राजस्व आया. साथ ही अब शहर के सड़को के किनारे छोटे बड़े दुकानदारों को उनका ट्रेड लाइसेंस बने से उनका हक उनको मिला है. जिसे उनके दुकानों तक मानगो नगर निगम हर सुविधा देगी.

वहीं अब मानगो क्षेत्र मे बने बैक्वेट हॉल, लॉज व हॉस्टल का लाइसेंस नहीं लेने पर 10 लोगो को नोटीस भेजा गया है. मानगो नगर निगम के विशेषपदाधिकारी दीपक सहाय का कहना है कि जो क्षेत्र मे बड़े बड़े हॉल बना कर अपना व्यापार कर रहे है. उसकी जांच होगी. किसी तरह अगर कोइ अन होनी होती है तो वहां कि क्या व्यवस्था है. साथ ही तभी उनको लाइसेंस दिया जाएगा. अगर किसी तरह को अनहोनी से निपटने के लिए सुविधा नहीं होगी तो उन्हें सील किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!