जमशेदपुर में लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में सिख संगत द्वारा चौपाल लगाकर केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है
जमशेदपुर में लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में सिख संगत द्वारा चौपाल लगाकर केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है , सोमवार को ये विरोध लगातार जारी रहा । इनके द्वारा जुबली पार्क गोलचक्कर के समीप चौपाल लगाई गई जहां सिख संगत के लोग केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध दर्ज करते नजर आए , इस दौरान इन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि ये केवल किसानों का आंदोलन नही बल्कि देशवासियों के आंदोलन है, चूंकि इस कानून से केवल किसान नही बल्कि देशवासी प्रभावित होंगे और इस कारण देश भर में इनका विरोध जारी है ।
