मिथिला मोटर्स के शोरूम पर मजदूरों का शोषण करने एवं जबरन काम से बैठाए जाने के मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
जमशेदपुर के मुखियाडांगा स्थित मिथिला मोटर्स के शोरूम पर मजदूरों का शोषण करने एवं जबरन काम से बैठाए जाने के मामले को लेकर बिरसा सेवा दल ने सोमवार को मिथिला मोटर्स का गेट जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं इन्होंने साफ कर दिया है, कि स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण के नाम पर काम पर रखने और प्रशिक्षण के बाद उन्हें काम से बाहर का रास्ता दिखा देने के अलावा एक स्थाई मजदूर को जबरन बैठा दिए जाने के मामले में जब तक एचआर हेड द्वारा माफी नहीं मांगा जाता है इनका आंदोलन जारी रहेगा. बिरसा सेवा दल के कोल्हान अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्थानीय युवाओं से मिथिला मोटर्स द्वारा प्रशिक्षण उपरांत काम दिए जाने का भरोसा दिलाया गया और भरपूर काम लिया गया. 4 महीने के बाद उन्हें काम से बैठा दिया गया. वहीं आज एक नियमित मजदूर को भी जबरन काम से हटा दिया गया. जो शोरूम प्रबंधन का तानाशाही रवैया दिखाता है. जल्द ही अस्थाई मजदूरों को नियमित करने के साथ स्थाई मजदूर को काम पर पुनः माफी मांगते हुए वापस नहीं लिया जाता है, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा. साथ ही तब तक किसी को शोरूम गेट के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
