इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डाक्टर काउंट सीजर मैटी की जयंती सह निःशुल्क आंखों की जांच और मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु एक आयोजन किया गया
इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डाक्टर काउंट सीजर मैटी की जयंती सह निःशुल्क आंखों की जांच और मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु आदित्यपुर वार्ड नम्बर पंद्रह वार्ड पार्षद सह भारत संस्कार के महासचिव डाक्टर नथुनी सिंह के कार्यालय सह क्लीनिक में एक आयोजन किया गया , जिसमें डाक्टर राधेश्याम महतो , डाक्टर दीप सिंह , डाक्टर एससी डे , भारत संस्कार के उपाध्यक्ष एसडी प्रसाद , बबलू सिंह , बंशी दास आर एन महतो , विनय सिंह आदि मौजूद थे । डाक्टर काउंट सीजर मैटी की तस्वीर पर उपस्थित सभी लोगों ने माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । डाक्टर राधेश्याम महतो ने आज के युग में इलेक्ट्रो होम्योपैथी की महत्ता का विस्तार से वर्णन किया । एक सौ पच्चीस लोगों की आंखों की जांच की गयी जिसमें तीस मोतियाबिंद के रोगी पाये गये ,जिनका पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया में मुफ्त आपरेशन किया जायेगा ।

