सरायकेला जिले के एक घर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए नगद 25,000 रुपए समेत अन्य कागजातों की चोरी की.
सरायकेला जिले के कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रहमत नगर में एक निर्माणाधीन घर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए नगद 25,000 रुपए समेत अन्य कागजातों की चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार अहले सुबह रहमत नगर निवासी अहमद हुसैन अपने निर्माणाधीन घर में सोए थे, इस बीच छत के रास्ते में प्रवेश करते हुए अज्ञात चोरों ने इनके पैंट में रखें नगद 25 हजार, मोबाइल फोन के अलावा अन्य जरूरी कागजात चुरा लिए , इधर घटना के बाद पीड़ित द्वारा कपाली ओपी में चोरी की लिखित शिकायत की गई है पुरी जानकारी अहमद हुसैन ने दी.

