सरायकेला जिले के गंगा पब्लिक स्कूल में झरखण्ड मानवाधिकार संघ के बैनर तले युवा दिवस मनाया गया ।
सरायकेला जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मिर्जाडीह स्थित ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में झारखंड मानवाधिकार संघ के बैनर तले स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युवा दिवस के रूप में मनाया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि ईशम सिंह पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग नई दिल्ली, युवा सम्राट विकास कुमार कानूनीनी सलाह कार अरूण सिंह झारखंड मानवाधिकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार किनु दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता ईशम सिंह ने विवेकानंद के उद्देश्य उठो जागो और तब तक मत रूको जबतक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो वही विकस कुमार ने युवा को जागरूक करते हुये कहा की युवाओ को सकारात्मक सोच और कर्म जरूरी है ।

