मकर पर्व की तैयारी शुरू, सरायकेला व सीनी बाजार में उमड़ी भीड़
सरायकेला: महापर्व मकर को लेकर तैयारी जोर शोर से प्रारंभ हो गई है बाजार एवं हाटो में लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है सीनी व सरायकेला के सप्ताहिक हाटो में भी स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ जूटी है। मकर को लेकर लोग अपने जरूरत की सामग्री खरीदते हुए नजर आए। विशेष रूप से मिट्टी एवं बांस से बनी सामग्री और कपड़े एवं जूते के दुकानों में लोगों की काफी भीड़ जुटी है। किराना दुकान में भी लोगों की अधिक भीड रही जहां से लोग गुड चीनी तेल आदि जरूरी सामग्री खरीदें।

