नव वर्ष के अवसर पर शिशु मंदिर सीनी के शिक्षकों ने उच्च वर्ग बच्चों संघ गाजिया डैम मैं पहुंचकर वनभोज का लिया आनंद, की खूब मस्ती
सीनी : सीनी स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षकों ने उच्च वर्ग के बच्चों संग जिले के गंजिया डेम में पहुंचकर नववर्ष के अवसर पर वनभोज का आनंद लिये एवं खूब मनोरंजन किये. और कई तरह तरह के नए डिश बना कर खाएं इसके साथ साथ बच्चों ने लाउडस्पीकर मैं फिल्मी गाने बजाकर झूमते नाचते हुए खूब मस्ती करते हुए देखे गए। वही शिक्षकों में मुख्य रूप से त्रिलोचन महतो , गोपाल प्रधान , शेखर महतो ,लाल मोहन महतो, फरजाना तब्ससुम , शंकी सोरेन ,चांदना महतो , पूनम महतो, संध्या महतो, कंचन देवी , प्रभा महतो के अलावे सैकड़ो बच्चे उपस्थित रहे .

